सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद वार्ड नंबर 17 में नलजल योजना के तहत मिलने वाली पानी से वंचित हैं लोग । बता दें कि वर्ष 2019 में में० कालिका कंट्रक्शन के द्वारा 29 65 245 रुपये के लागत से बन कर तैयार हुआ जिसमे बोरिंग एवं पाइप बिछाया गया । लेकिन उद्घाटन के कुछ दिन बाद से लगभग 700 परिवार पानी से वंचित हो गया
बताया जा रहा है वार्ड के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।
वही पूर्व उप मुख्य पार्षद अरुण कुमार का कहना है कि उन्होंने बैठक में भी इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाया था। उसके बाद कई बार लिखित आवेदन भी दिया गया।
लेकिन सुचारू रूप से पानी चालू कराने के लिए पदाधिकारी की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया।
हालांकि वार्ड नंबर 17 में पानी की समस्या आज से नहीं लगभग साल भर से चल रही है इसका रीजन है बिजली बिल अधिक आने के कारण बिजली बिल जमा नहीं होने के कारण बिजली विभाग की ओर से लाईन कट कर दिया गया उक्त बातो पर ध्यान नहीं दिया गया जिस कारण वार्ड नंबर 17 के लगभग 700 घर पानी से वंचित था।
बता दें कि आज वार्ड नंबर 17 के पूर्व उप मुख्य पार्षद अरुण कुमार अपने निजी कोष से बिजली बिल चुकता कर वार्ड नंबर 17 के लगभग 700 घर में नलजल योजना के तहत स्वच्छ पानी पहुंचाया है।
स्वच्छ पानी आते देख वार्ड नंबर 17 के लोगों के चेहरे पर खुशी देखा गया वहां के लोगों का कहना था कि अब पानी के लिए दूर नहीं जाना होगा पूर्व उप मुख्य पार्षद के मेहरबानी से अब पुनः हम लोगों को नल जल योजना के तहत स्वच्छ पानी पीने का सौभाग्य मिला है।