सुपौल पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार आधी रात को जब रात्रि गस्ती पर निकले तो जिले के कई थाने सजग हो गए।इस दौरान किसनपुर थाना के आन्दोलि गांव के समीप उन्होंने देखा कि एक छोटी कार में बैठकर अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को धरदबोचा।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा ,कारतूस ,हाकी सटीक सहित मारपीट के अन्य सामान बरामद किए । अपराधियो को किसनपुर थाना हाजत में रखा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।गिरफ्तार अपराधी भपटियाही के पास के गांव के रहने वाले है ।जिनमे राजेन्द्र कुमार,विजय मंडल,आनंद कुमार,विक्की यादव और विजय पटेल नाम के अपराधी शामिल है।किसनपुर पुलिस इनके अपराध की कुंडली खंगालने में जुटे हैं
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पत्रकारो को बताया कि जिले के सभी थानों को शराब तस्करी ओर अपराध रोकने के लिए सख्त आदेश दिए गए है ओर वो खुद इन सब की मोनेटरिंग करने के उद्देश्य से रात्रि गस्ती पर निकल कर विभिन्न थाने के कार्य का मूल्याकंन कर रहे है।इस बाबत एसपी ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
Leave a Reply