निशा सिंह रिपोर्टर
- उद्भव राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार 2021 समारोह का आयोजन दिवंगत काशीनाथ चतुर्वेदी स्मृति सभाघर, आईआईटीटीएम परिसर, ग्वालियर में दोपहर 3:30 बजे किया गया था। यह पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले प्रतिष्ठित पत्रकारों को दिए जाते हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया थे।
इस सम्मान समारोह में वर्ष 2021 का लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड उदय माहुरकर को प्रदान किया गया। उदय माहूरकर एक भारतीय पत्रकार, राजनीतिक विश्लेषक और लेखक हैं. वह इंडिया टुडे समूह में उप संपादक थे। अक्टूबर 2020 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था। माहुरकर द्वारा लिखित पुस्तकें, जैसे मार्चिंग विद बिलियन, सेंटरस्टेज विश्व और वीर सावरकर: द मैन हू प्रिवेंटेड पार्टिशन (2021) प्रसिद्ध पुस्तकें हैं। इसके बाद प्रिंट मीडिया श्रेणी में राज्यस्तरीय पुरस्कार ग्वालियर के धर्मेंद्र सिंह भदौरिया को दिया गया और राज्यस्तरीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया श्रेणी में पुरस्कार भोपाल के शरद द्विवेदी को दिया गया।
आंचलिक पत्रकारिता में विशेष योगदान के लिए ग्वालियर के देव श्रीमाली को सम्मानित किया गया।इसके अलावा इनके अलावा भोपाल के प्रमोद भारद्वाज और इंदौर के उज्जवल शुक्ला को भी सम्मानित किया गया।