बलवंत चौधरी (सबकी खबर आठों पहर न्यूज रूम)
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के चलकी गांव मेंं बिना मौसम महुआ के एक पेड़ में फल लगने के बाद लोगों के बीच आश्चर्य का माहौल है।
दरअसल, दौलतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 चलकी गांव के किसान अमरदीप प्रसाद के महुआ के एक पेङ में बेमौसम फल लगने से किसान सहित आमजन आश्चर्य चकित हैं। कुछ लोग इसे भगवान की लीला तो कोई दैविक करिश्मा मान रहा है। सैकड़ों की संख्या में लोग उस महुआ के पेड़ को देखने आ रहे हैं।
इस संबंध मेंं चलकी गांव निवासी महुआ पेड़ के मालिक किसान अमरदीप प्रसाद ने बताया कि महुआ मेंं नवम्बर माह में फल लगने की ख़बर पाकर कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार सहित सैकड़ों लोग पेङ मेंं लगे फल को देखने आ रहे हैं। जितने लोग उतनी बातें सुनने को मिल रही हैं। किसान ने बताया कि उनके जीवनकाल में पहली बार इस महुआ के पेड़ में बेमौसम फल लगा है। जो लोगों को आश्चर्यचकित करता है।इस अवसर पर सहायक तकनीकी प्रबंधक मणीमेशा नंद, नीलू कुमारी समाजसेवक लखन महतो, पंडित जी आदि मौजूद रहे।
इस संबंध मेंं पूछे जाने पर कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावंदपुर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉक्टर रामपाल ने बताया कि यह कोई चमत्कार या दैविक प्रकोप नहीं है। क्लाइमेट चेंज होने के कारण महुआ के पेड़ में बेमौसम फल लग सकता है। वहीं अधिक वर्षा के कारण महुआ और सपाटू के पेड़ में फल देने के समय में बदलाव हो सकता है साथ ही इस वर्ष के नवम्बर माह का मैसम फरवरी माह के समान है। महुआ के पेङ में फल लगने का यह भी एक कारक हो सकता है।
Leave a Reply