Site icon Sabki Khabar

खबर प्रकाशित होने के बाद पदाधिकारी आए एक्शन में, छठ घाटों का सफाई अभियान कार्य शुरू

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खबर प्रकाशित के बाद कुंभकरण की नींद में सोए हुए पदाधिकारी पोखर के साफ सफाई करने में तत्परता दिखाएं मालूम हो कि बेलदौर पंचायत नगर पंचायत में तब्दील हो जाने के कारण छठ घाट की साफ-सफाई जनप्रतिनिधियों के द्वारा नहीं करवाया जा रहा था। जब छठ घाट के साफ-सफाई को लेकर स्थानीय पत्रकार जब खबर प्रकाशित किये तब जाकर

कुंभकरण की नींद में सोए हुए पदाधिकारी की  नीद टूटा और नजर छठ घाट पर पड़ा और  छठव्रतियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें नही हो इसके लेकर
घाटों का साफ सफाई करने में जुट गया है। मालूम हो कि नगर पंचायत के जेई जितेंद्र कुमार, टैक्स कलेक्टर मोहम्मद शौकत, नगर पंचायत के मुंशी नीतीश कुमार समेत नगर पंचायत के कर्मी जब घाट पर पहुंचा तो जलकुंभी देखकर अचंभित रह गया।

लेकिन उक्त पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि 24 घंटा के अंदर घाटों की साफ-सफाई कर दी जाएगी। लेकिन स्थानीय ग्रामीण जब घाट की ओर अपना ध्यान आकृष्ट करते हैं तो घाट का स्थिति देखकर पदाधिकारी के ऊपर आक्रोश हो जाते हैं।

Exit mobile version