Site icon Sabki Khabar

काली पूजा के दूसरे दिन भी मनमोहक पंडाल देखने आए लोगों में उत्साह ।

निशा सिंह रिपोर्टर

धनतेरस से शुरू हुई सप्ताह भर चलने वाले रोशनी के इस त्यौहार को पश्चिम बंगाल में बहुत उत्साह के साथ मनाई जाती है। भारत के विभिन्न हिस्सों में कल और आज रोशनी का त्योहार मनाया गया है। साथ ही काली पूजा, जो पश्चिम बंगाल में एक प्रमुख त्योहार है और दिवाली के दिन मनाया जाता है, इस त्यौहार के प्रति लोगों का उत्साह आज भी देखने को मिला है।

देश के कई राज्यों में काली पूजा पंडाल बनाया गया है। बात करें अगर दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) की तो यहां के काली पूजा पंडाल में आज भी मां काली के दर्शन करने के लिए काफी भीड़ उमड़ती दिखाई दी। जहां कई इलाकों में लोग कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करते नजर आए, तो वहीं कई इलाकों में लोग बिना मास्क पहने भी नजर आए।

दुर्गापुर के कई इलाकों में रंग-बिरंगी, रोशनी और सजे धजे पंडाल बनाए गए हैं। जिले के अलग-अलग इलाकों से लोग यहां मां काली और पंडाल के दर्शन करने आए हुए थे। पंडालों के आसपास पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था। कई जगह पंडाल में मेला भी लगा हुआ था और खाने-पीने के कई ठेले भी लगे हुए। जिसका बच्चे युवा बने सहित बुजुर्गों ने भरपूर आनंद उठाया।

Exit mobile version