Site icon Sabki Khabar

नहीं रहे तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी, लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन।

निशा सिंह/ राजनीतिक तक

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को कोलकाता के एक सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार को अंतिम सम्मान देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले सभागार रवींद्र सदन ले जाया जाएगा। आपको  बता दें कि 75-वर्षीय सुब्रत मुखर्जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें पिछले सप्ताह यानी 25 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

जिसके बाद कल देर शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसएसकेएम अस्पताल का दौरा किया और घोषणा की कि सुब्रत मुखर्जी का निधन हो गया। मुख़र्जी एक समर्पित पार्टी नेता थे। उनका निधन ममता बनर्जी के लिए व्यक्तिगत क्षति के समान है। सुब्रत मुखर्जी एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे जो पश्चिम बंगाल सरकार के कैबिनेट मंत्री और पश्चिम बंगाल विधान सभा के वर्तमान सदस्य के रूप में कार्यरत थे।

वह अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सदस्य थे।  उन्होंने 2000 से 2005 तक कोलकाता के 36वें मेयर के रूप में भी कार्य किया है। उनके निधन पर राज्य की मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं सहित बंगाली फ़िल्म इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं ने शोक व्यक्त किया।

Exit mobile version