बेलदौर प्रखंड के बी पी मंडल सेतु से माली एवं सहरसा के समवर्ती क्षेत्र एनएच 107 का चौड़ीकरण किया जा रहा है, जहां चौड़ीकरण को लेकर आए दिन दुर्घटना होती रहती है। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के उसराहा गांव के समीप एनएच 107 पर एक हईवा पलट जाने से ड्राइवर एवं खलासी चालक बाल बाल बच गए। बताते चलें कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर बड़े-बड़े मशीनों के द्वारा पुराने सड़क को तोड़कर नया किया जा रहा है। जिस कारण गाड़ियों के आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही एक्साइड पुराने सड़क एवं एक साइड नई मिट्टी भराई होने के कारण बड़े बड़े वाहन पलटी मार देते हैं। वही सड़कों के चौड़ीकरण होने को लेकर उस पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलती है।
जिस प्रकार सड़कों पर धूल कण की अंबार लग जाती है, पीछे से आ रहे वाहनों को गड्ढे दिखाएं नहीं पड़ने के कारण दुर्घटना हो जाती है। वही पथ निर्माण विभाग के द्वारा बन रहे सड़कों पर पानी का छिलका होता तो आए दिन दुर्घटना में कमी होती है। वही यह साफ दर्शाता है कि पथ निर्माण विभाग के द्वारा सड़कों पर पानी नहीं डालने के कारण धूल का अधिक उड़ती है। जिससे आने जाने वाले व्यक्तियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही धूल कण से उड़ने वाले मिट्टी से कई असाध्य रोग भी होने का खतरा बना रहता है।