हजारों लोगों का आधार कार्ड सड़क किनारे, लोगों हैं इनतजार में कब आयेगा आधार कार्ड।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सकरोहर पंचायत के तिलाठी गांव के पुल समीप हजारों व्यक्तियों का आधार कार्ड फेंका पाया गया। वही ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मीडिया को दी । वहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने बताया कि डाक विभाग की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया ।वही इसकी सूचना बेलदौर थाना अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष को दिया गया। वहीं जिला पदाधिकारी ने तुरंत इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार को मिला सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने लगे और सारे आधार कार्ड उक्त स्थल पर से लेकर प्रखंड मुख्यालय आए।

वही उप डाकघर पोस्ट मास्टर विद्यानंद विद्यार्थी ने बताया कि यह आधार कार्ड 2015, 16 ईस्वी का बना हुआ जो प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा 812 आधार कार्ड एवं दो इंश्योरेंस हमें दिया गया और यह आधार कार्ड जिस पंचायत का आधार कार्ड बना हुआ है उस पंचायत में जाकर वितरण करवा दिया जाएगा। वहीं उप डाकघर पोस्ट मास्टर ने बताया 2 माह पूर्व बेलदौर डाकघर पदस्थापित हुआ हूं इससे पूर्व विजय सिंह पाल पोस्ट मास्टर से जो 2017 ई. में पदस्थापित थे। 2015 में विनय कुमार मिश्रा थे। यही दोनों पोस्ट मास्टर के समय मे आधार कार्ड बनाया हुआ है । वही पोस्ट मास्टर विद्यानंद विद्यार्थी ने बताया कि दोषी पोस्टमैन के ऊपर विधिवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही पोस्ट मास्टर विद्यानंद विद्यार्थी बताया कि प्रखंड ने 14 उप डाकघर का शाखा है जिसमें 14 पोस्टमैन वितरण का काम करते हैं किस पोस्टमैन के द्वारा संगीन काम किया गया है उक्त पोस्टमैन के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इससे पूर्व दो पोस्ट मास्टर थे लेकिन उनके गैर जिम्मेदारी के कारण इतने सारे आधार कार्ड उक्त पंचायतों में वितरण नहीं करवाया गया। वही आधार कार्ड सबसे ज्यादा कैंजरी, माली, सहरसा, फिरोजाबाद तथा अन्य राज्यों के आधार कार्ड फेंका पाया गया था।

वहीं  इस संबंध में ग्रामीण बताते हैं कि जब पोस्टमैन डाक लेकर जाते हैं तो हम लोगों से 20 से 25 रुपए आधार कार्ड पर लेते हैं जबकि डाक विभाग के द्वारा इन्हें पेमेंट दिया जाता है फिर भी हम लोगों से 20 से 25 रुपया लिया जाता है ।वही इस मामले में बेलदौर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पत्रांक 977 दिनांक 2/11/21 के तहत जिला पदाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष को लिखित आवेदन देकर इसमें संलिप्त डाकघर कर्मचारियों के ऊपर विधिवत कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *