Site icon Sabki Khabar

पानी में डूबने से 51 वर्षीय अधेड़ की मौत।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

51 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का मौत पानी में पैर फिसल जाने से हो गया। मालूम हो कि चोढली पंचायत के विष्णी बथान निवासी स्वर्गीय कुलो शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र राजकुमार शर्मा के रूप में पहचान हुआ। मालूम हो कि उक्त व्यक्ति बीते सोमवार को करीब 5 बजे अपने घर से उत्तर चोढली लाल गोल पथ के सरकहिया बहियार अवस्थित पुल के समीप सोच करने के लिए गया था। इसी दौरान उक्त व्यक्ति वृद्ध रहने के कारण उक्त व्यक्ति का पैर पानी में फिसल गया। जिस कारण गड्ढे में डूबने से मौत हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि पुल से सटे जेसीबी से कार्य एजेंसी के द्वारा गड्ढा किया गया था। जिस कारण उक्त गड्ढे में बाढ़ एवं बारिश का पानी है।

उक्त व्यक्ति अपने पीछे 2 पुत्र दो पुत्रियों को छोड़कर चल बसे। वहीं परिजनों ने बताया कि जब मेरा पिताजी शाम में घर वापस नहीं आए तो हम अपने सगे संबंधियों से मोबाइल के द्वारा पता लगाए। लेकिन पता नहीं चल पाया तो जब सुबह हुआ तो परिजन समेत ग्रामीण उक्त बहियार की ओर गया तो पुल के समीप तैरता हुआ शव दिखाई पड़ा।

उक्त स्थल पर जब पहुंचा परिजन समेत ग्रामीण तो शव को  पहचान कर रोने लगा। तब इसकी सूचना परिजनों ने बेलदौर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार को दिया। सूचना पाते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार अपने दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर सब को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण हेतु खगड़िया भेज दिया।

Exit mobile version