निशा सिंह रिपोर्टर/ फिल्म डिस्क
भोजपुरी डिस्क :- कार्तिक मास आते ही छठ पर्व को लेकर उमंग जैसे माहौल हो जाता है।व्रती आस्था एवं नियमों से पूजा अर्चना करते हैं। ये चार दिनों में सम्पन्न होता है। जैसे जैसे पर्व का समय नजदीक आता है, हर तरफ मनमोहक छठ पर्व की लोक गीत सुनाई देता है । बता दें कि आजकल यूट्यूब चैनल पर सोनू निगम, पवन सिंह खुशबू जैन का छठ गीत जय छ्ठी मईया गीत यूट्यूब चैनल पर धमाल मचाया हुआ है । एक दिन में अबतक तीन मिलियन लोगों ने वीडियो को देख चुका है । बताया जा रहा है यूट्यूब पर वीडियो अपलोड होते ही सिर्फ चार घंटो मे ही एक मिलियन लोगों ने वीडियो देख लिया था।
लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा आज पूरे देश भर में मनाया जाता है ये पर्व पहले बिहार में मनाया जाता था आस्था के प्रीतक धीरे धीरे देश भर में लोग पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनाने लगे अब भारत के साथ साथ विदेशों में भी छठ पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोग उगते सूर्य को भी पूजा करते हैं और डूबते सूर्य को भी पूजा करते हैं।