काली पूजनोत्सव के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में तैयारी जोरों पर है। इसको लेकर अलग-अलग मंदिरों में कई तरह की तैयारी की जा रही है जो अंतिम चरण में है। प्रखंड क्षेत्र के बेलदौर काली पूजन और दीपावली के दिन स्थानीय टेंट मालिक के द्वारा पंडाल मंदिरों में, लाइटिंग पूजा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था की जा रही है। विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया काली मंदिर, सकरोहर काली मंदिर, मुराशि, पनसलवा एवं बेलदौर काली मंदिर में धूमधाम से काली पूजा की जाती है।
वही बेलदौर काले मंदिर के पुजारी त्रीशंकर कुमार उर्फ मुन्ना ने बताया कि काली पूजा के अवसर पर लगने वाले मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है, काली पूजा के अवसर पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। वही काली मंदिरों में रोशनी से जगमग किया जाएगा, साथ साथ भव्य पंडाल व मंदिर को सजाने का काम अंतिम चरण में है। वही काली पूजा समिति की ओर से पूजन के लिए सभी तैयारियां की जा रही है। वही सड़क मार्ग पर रोशनी से जगमगाने का काम किया जा रहा है। बेलदौर काली मंदिर में दूर-दूर से मेला घूमने आते हैं।
इधर बेलदौर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने दीपावली और काली पूजा को लेकर क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने की बात कही है। आगे उन्होंने बताया कि चोर, उचक्के, शराबी यदि मेला में घूम रहा हो तो इसकी सूचना हमें दें, ताकि उस पर कार्यवाही कर सकते हैं।
Leave a Reply