जनवितरण प्रणाली के तीन डीलरों के खिलाफ आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीणों ने रोसड़ा समस्तीपुर मुख्य सड़क को रहुआ चौक स्थित सड़क जाम कर दिया।ग्रामीणों में राजेश सहनी,अनिल साह,अनिल राउत,बालेश्वर साह,हंसा देवी,रामकुमारी देवी,रेखा देवी,दहोरी देवी भरोसी देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत में तीन जनवितरण प्रणाली के ब्रिकेता जगदीश सहनी, अमित कुमार और दयानंद प्रसाद महतो हैं तीनों डीलरों द्वारा राशन में सड़ा हुआ चावल देते हैं,निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लेते हैँ और लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।
डीलरों के इसकुकृत्य के विरुद्ध अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाई नहीं की जाती है। सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर एमओ राजकुमार जामस्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत की और उनके शिकायत पर जांच कर दोषी तीनो डीलर के खिलाफ करवाई करने का आश्वासन दिए।