Site icon Sabki Khabar

अनाज की कालाबाजारी करने का डीलर पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

खगड़िया बेलदौर :- नगर पंचायत अंतर्गत फरेबा वासा, शेर वासा एवं गिरजा पुर के जन वितरण उपभोक्ताओं के डीलर प्रिया भारती को सरकारी अनाजों का कालाबाजारी करते हुए ग्रामीणों के द्वारा देखा गया। वही ग्रामीणों की मानें तो प्रिया भारती का गोदाम फरेबा गांव स्थित है, जबकि जन वितरण प्रणाली के अनाज का उठाकर बेलदौर बाजार के किसी मकान में रखता है। वही ग्रामीणों की माने तो प्रिया भारती बेलदौर बाजार से अनाजों को बेच देती है। वही उपभोक्ताओं को अनाज के लिए टड़का देते हैं, जिस कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों की माने तो प्रिया भारती माल का कालाबाजारी करने में बेलदौर बाजार से शुभदा होता है।

वही फरेबा वासा के गोदाम में रखने पर उन्हें ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया जाता है। जिस कारण प्रिया भारती अपने माल का उठाकर बेलदौर बाजार में ही रखता है। इस संबंध में डीलर प्रिया भारती ने बताई की 2 वर्ष पूर्व फरेबा वासा के गोदाम से चोरों ने करीब 50 हजार का अनाज चोरी कर लिया था। जिस कारण बेलदौर बाजार में एफसीआई गोदाम से माल उठा कर रख देते हैं। हम गोदाम से करीब 40 पैकेट चावल वितरण करने हेतु फरेबा जा रहे थे जो काली अस्थान के समीप ठेला पर रखें पलट गया।

Exit mobile version