रोसड़ा थाना परिसर में दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ ब्रजेश कुमार एवं एसडीपीओ सहरियार अख्तर के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। शांति समिति के बैठक के दौरान एसडीओ ने बताया कि डीजे बजाने पर शख्त पाबंदी है यदि कोई डीजे बजता हुआ मिलता है तो उस पर शाक्त कार्यवाही की जाएगी। छठ घाटों पर पटाखे की विक्री एवं पटाखा जलाने पर भी शक्त रोक लगाई गई है,नदी के कुल 66 घाटों को चिन्हित किया गया है जहां गोताखोर, नाव एवं लाइट की व्यवस्था सुनिचित करने का निर्देश दिया।अधिक पानी वाले घाटों को बेरिकेटिंग कर लाल कपड़ा लगाने सहित निजी नावों के परिचालन पर पूर्ण पाबंदी लगाने का भी निर्देश भी दिया सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पूर्ण पावंदी की बात बताई।
उक्त बैठक में बीडीओ अनुरंजन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनुराधा सिंह, इंस्पेक्टर सीता राम प्रसाद, ईओ जय चंद्र अकेला श्याम बाबू सिंह, नर नाथ राय, राजेश कुमार यादव, अनीश राज, दिनेश कुमार झा, लालटून पासवान, प्रवीण कुमार, अशोक पासवान, शम्भू सिंह, बैजनाथ शर्मा, राजेन्द्र पासवान के साथ ही कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Leave a Reply