बेलदौर पुलिस ने बीते शनिवार को 83 पीस कोरेक्स के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया। मालूम हो कि गुप्त सूचना के आधार पर पनसलवा गांव से 83 कोरेक्स के साथ तीन युवक को गिरफ्तार कर थाना लाए जहां तीनों युवक से बारीकी से पूछताछ कर छोड़ दिया। मालूम हो कि पनसलवा गांव निवासी रंजन सिंह के यहां बेलदौर पुलिस को सूचना मिला था की उक्त व्यक्ति के द्वारा कोरेक्स बेचने का गोरख धंधा करते हैं। वही गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई चितरंजन प्रसाद समेत पुलिस बल को उक्त स्थल पर भेज दिया। उक्त स्थल पर पहुंचते ही पुलिस बल को देखते ही रंजन कुमार भागने में सफल रहा। उसी दौरान राजमिस्त्री का काम करण है 3 मजदूर को पुलिस ने पूछताछ के लिए बेलदौर थाना लाए। जिसमें बनमनखी थाना क्षेत्र के जीवसपुर कुरावी गांव निवासी शंभू मंडल के पुत्र ओम प्रकाश कुमार, रमन कुमार, गजेंद्र पासवान के रूप में पहचान हुआ।
उक्त तीनों व्यक्ति पनसलवा गांव निवासी रंजन सिंह के यहां मजदूरी करने के लिए आए हुए थे। जिससे बेलदौर पुलिस कड़ी पूछताछ कर छोड़ दिया और कोरेक्स माफिया के ऊपर नकेल कसने का मंसूबा बना रहे हैं। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पनसलवा गांव निवासी रंजन सिंह के घर से 83 पीस बरामद हुआ है। साथ साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिससे सघन पूछताछ कर छोड़ दिया गया।
Leave a Reply