Site icon Sabki Khabar

किसान चौपाल में किसानों को कृषि से संबंधित दी गई जानकारियां

समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र  के नीरपुर भरड़िया पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन। कृषि पदाधिकारी व कृषि विशेषज्ञों के द्वारा किसानों को दी गई  विशेष जानकारी।
बता दें कि सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में किसानों को विशेष रूप से योजना दिया जा रहा है जिसको लेकर कृषि समन्वयक फणीश कुमार के अध्यक्षता में आज नीरपुर भरड़िया पंचायत में किसान चौपाल का आयोज किया  ।

चौपाल में आये सैकड़ों किसानों को   कृषि समन्वयक के द्वारा बिहार सरकार के कृषि विभाग से चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया साथी बीज वितरण पीएम किसान सम्मान योजना के बारे में भी किसानों को जानकारी दिया गया।

वही कृषि सलाहकार गंगा प्रसाद यादव ने चौपाल में आए किसानों को खेतों में फसल अवशेष नहीं जलाने का सलाह दिया साथ ही इससे होने वाली हनी को भी बताएं । चौपाल में उपस्थित किसानों को  जैविक खेती के बारे में विशेष रुप से बताया गया

चौपाल में उपस्थित कृषि समन्वयक फणीश कुमार, किसान सलाहकार दगा प्रसाद यादव, किसान हृदय मुखिया, इंदल पासवान, विशुनदेव साह  ,मोमिना खातुन, रामो देवी,  मंजबुल  वदाफ , मो०सदरुल, फूलों मुखिया, सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

Exit mobile version