युवक ने सिर्फ 30 रुपये के लिए फांसी लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत अंतर्गत भैसाडिह गांव के वार्ड नंबर 6 निवासी तीस  रुपए के कारण फांसी लगाकर इह लीला समाप्त करने की कोशिश किया। जहां परिजनों ने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। मालूम हो कि नगर पंचायत अंतर्गत भैंसाडिह गांव वार्ड 6 निवासी शंकर चौधरी के करीब 30 वर्षीय पुत्र पुनीत चौधरी उर्फ कैलु ने रात्रि के करीब 10 बजे अपने घर में बीबी एवं बच्चों को सुलाकर आत्महत्या करने का कोशिश किया। ग्रामीणों की माने तो पुनीत चौधरी उर्फ कैलु एवं उसकी पत्नी तेतरी देवी के बीच में तीस हजार रुपये को लेकर लड़ाई झगड़ा होते रहता था। बताया जाता है कि पुनीत चौधरी ने अपनी पत्नी को तीस रुपैया दिया था जो उक्त रुपैया अपने माता पिता को तेतरी देवी ने दे दिया था। वही रुपैया अपनी पत्नी से मांगने के दौरान लड़ाई झगड़ा होते रहता था।

वही किसी बात को लेकर पुनीत चौधरी का मानसिक संतुलन खो बैठा था।जिस कारण गुरुवार के करीब 10 बजे रात्रि में बाल बच्चों  समेत को खाना खिला कर सुला दिया उसके बाद अपने घर में फांसी का फंदा गले में लगाकर चौकी पर से नीचे छलांग लगा दिया। वही पुनीत चौधरी के पत्नी तेतरी देवी तो आवाज आई हरबाराने के एवं चिल्लाने की देखा तो पति फांसी के फंदे में पति झूल रहा है। वही किसी तरह पत्नी तेतरी देवी ने अपने पति को फांसी के फंदे में लटकते देखकर ठाठ में बांधे रस्सी को किसी तरह खोल कर उसकी जान बचाई और चिल्लाने लगी। वहीं आवाज सुनकर आसपास की महिला उसके घर पहुंची तो उन्होंने बताया कि उक्त युवक के गले में फांसी का फंदा लटका हुआ था। वहीं ग्रामीण महिला ने गले से फांसी का फंदा खोला उक्त व्यक्ति सांस लेने लगे वही आनन-फानन में परिजनों के द्वारा बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। वही स्थिति को नाजुक देखते हुए खगरिया के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को बेगूसराय रेफर कर दिया। वहीं ग्रामीण की माने तो जब उक्त व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र टेंपो से ले जा रहा था तो सड़क के किनारे गांव के हैं प्रमोद शर्मा का ट्रैक्टर सड़क के किनारे खड़ा था।

जिस कारण उक्त मरीज को ट्रैक्टर के संपर्क में आने से उनका एक पैर  बाहर रहने के कारण ट्रैक्टर से कट गया। जिसमें 15 सिलाई पैरों में करना पड़ा। जिस कारण उक्त युवक की हालत अत्यधिक खून बहने के कारण और नाजुक हो गई। वहीं ग्रामीण बिना नाम छापने की शर्त पर बताया कि उक्त युवक मेहनत मजदूरी कर एक  पूंजी जमा घर बनाने के लिए कर रहा था। जो उसकी पत्नी के द्वारा अपने पिता को दे दिया। जिस कारण उक्त युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का कोशिश किया। वही युक्त युवा का शंकर चौधरी के मंजिलें पुत्र बताया जाता है जो 3 पुत्र के सहारे अपनी जिंदगी गुजर बसर कर रहा था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *