बिहार पंचायत आम चुनाव 2021 में सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशी का रहा दबदबा।

निशा सिंह रिपोर्टर

बिहार में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो गया है। जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी सदस्य पद के लिए पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत रविवार को ईवीएम में बंद हो गई थी। लखीसराय जिले के चानन प्रखंड क्षेत्र में हुए पांचवें चरण के मतदान के तहत कुंदर पंचायत चुनाव के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 के पंचायत समिति सदस्य का परिणाम आ चुका है, जिसमें कुल 1085 मतों के साथ निभा कुमारी विजई रही है। निभा कुमारी पहली बार पंचायत चुनाव में  अपनी किस्मत आजमाए  किस्मत भी उन्हें साथ दे दिया।

इस जीत के बाद, उन्होंने  हमारे संवाददाता निशा सिंह को बताया कि जनता ने उन्हें सेवा करने का यह मौका दिया है और वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि  सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजना
को धरातल पर उतारकर क्षेत्र में विकास की बहार लाएंगे। बताते चलें कि निभा कुमारी ने इससे पूर्व रही पंचायत समिति सदस्य प्रियदर्शनी कुमारी को 231 मतों से हराकर  जीत हासिल की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *