Site icon Sabki Khabar

पंचायत चुनाव जीतने के बाद जनता से मिलने पहुंचे नवनिर्वाचित मुखिया।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में बीते 24 अक्टूबर को 15 पंचायतों में चुनाव संपन्न हो जाने के बाद जो नवनिर्वाचित मुखिया  जीत कर आए। वह अपने जनता से मिलने के लिए उनके दरवाजे पर पहुंचकर काम करने का वादा किया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में कुल 10 नए चेहरे मुखिया पद पर विराजमान हुए। वही पांच पुराने चेहरे अपने कुर्सी बचाने में सफल रहा। बताते चलें कि जीतकर जब प्रत्याशी अपने गांव पहुंचे तो जीत का बधाई देने के लिए सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए और मुखिया जीत कर काम करने का वादा कर रहे।

इसी कड़ी में बलैठा पंचायत के नव पदस्थापित मुखिया वीरेंद्र साहनी उर्फ कार्य सहनी अपने पंचायतों में जनता मालिक से मिलकर आशीर्वाद लिए। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण लेने के बाद पंचायत में विद्यालय में हो रहे पठन-पाठन को चुस्त-दुरुस्त करेंगे। वही जन वितरण प्रणाली में सुधार लाएंगे, वही मेरे पंचायत क्षेत्र में जितने भी वृद्ध महिला है सबसे पहले उन माताओं को वृद्धा पेंशन मौसोमाती पेंशन दिलाने का काम करेंगे। वही महिनथ नगर पंचायत के नव पदस्थापित मुखिया दिनेश यादव उर्फ फुलेंद्र ने कहा कि मेरी जीत जनता की जीत है और जनता की जीत पर हम खरा उतरेंगे। वही सर्वप्रथम मैं अपने पंचायत में शिक्षा व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाऊंगा।

मौके पर सीपीआई के सहायक जिला सचिव रविंद्र  यादव, सीत मिस्त्री, मुरारी सिंह, फानेलाल यादव, वार्ड सदस्य 8 के वार्ड सदस्य रंजन कुमार, प्रमोद शाह, अंकित कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version