राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
प्रखंड क्षेत्र में बाढ एवं बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण जो पानी सरकर बदबू दे रहा है,ओर वही पानी बदबू देने के बाद गांव मोहल्ले में डायरिया मरीज बढ़ते जा रहा है। मालूम हो कि प्रत्येक दिन दो से तीन डायरिया मरीजों की संख्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में आ रहा है। इसी कड़ी में बेलदौर पुनर्वास गांव निवासी बुधो सादा के 5 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी एवं दिघोन पंचायत के थलाहा गांव निवासी पांचू सादा के 36 वर्षीय पत्नी मंजू देवी को उल्टी दस्त होने के कारण डायरिया पकड़ लिया था।
वही डायरिया पकड़ लेने के कारण काफी परेशानी हो रही थी। वहीं परिजनों के द्वारा आनन-फानन में पीएचसी बेलदौर लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज जारी है।