राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया में 150 मिली मीटर वर्षा के कारण तैयार पके हुए धान के खेतो मे पानी जल जमाव होने से क्षति हो रही है l खगड़िया जिला के अलौली, बैलदौर मानसी, चौथम प्रखंड धान की खेती को सबसे ज्यादा क्षति पहुँचा है जिले भर में किसानो के 9 हजार हेक्टेयर में धान की फसल बर्बाद हो गया है।
किसान नेता श्री टुडू ने कहा कि, नेपाल द्वारा 2 लाख कुसेक् पानी छोरे जाने से बाग मति, कोशी नदी का जल स्तर बढ़ने से पुनः बाढ़ की संभावना बढ़ गई है इसलिए सभी खुले सुलिश को तत्काल बंद करने की मांग जिला प्रसाशन से की है ।
किसान नेता फसल क्षति को लेकर फसल क्षति पूर्ति की मांग सरकार से की और कहा कि, किसानो को प्रति एकर 25 हजार रुपये की दर से किसानो को फसल क्षति पूर्ति दें l