मुर्शिद आलम/ किशनगंज
टेढ़ागाछ प्रखंड में बाढ़ ने खुब तबाही मचा रही है, प्रखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, सबसे ज्यादा चिल्हनियां पंचायत के वार्ड संख्या 1’2″3’4 एवं 5 में रतुआ नदी ने तबाही मचाई है , क्योंकि हाथीलदा गांव के निकट नदी का पानी सीधी क्षेत्र में फैल जाती है जिससे ज्यादातर पानी नदी के बजाए खेत और बगल में बनी नहर होकर गांव में फैल जाती है।
जिससे पिछले कई साल के मुकाबले बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही मची है, पिड़ित परिवार अपने सामानों और जरूरी चीजों को बचाने में लगी हुई है, ज्यादातर लोग अब भुखे प्यासे जद्दोजहद कर रहे हैं लेकिन प्रशासन अबतक कुछ भी मदद करने में असमर्थ दिख रहे हैं,
Leave a Reply