Site icon Sabki Khabar

पटना पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत।

मुकेश कुमार :- पटना / बिहार

बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन 21 अक्टूबर को होगा. इसको लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति की अगवानी के लिए सभी बड़े नेता पटना एयरपोर्ट मौजूद हैं. सभी ने उनका स्वागत किया.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू पटना के एयरपोर्ट पर  सभी नेताओं ने राष्ट्रपति के पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत किया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ठीक 4 साल बाद एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. जिनके स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारियां की गई है।

राष्ट्रपति बिहार की धरती पर 45 घंटे 15 मिनट तक रहेंगे. इस दौरान वह बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होने के साथ महावीर मंदिर और पटना साहिब में मत्था भी टेकेंगे. मिनट टू मिनट महामहिम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है

Exit mobile version