बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायतों में होने वाले आगामी 24 अक्टूबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पचौत पंचायत के भरना गांव के वार्ड नंबर 2 में पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 15 के समिति पद के प्रत्याशी ऑफिसर शर्मा मतदाताओं को वोट देने के लिए चावल गेहूं दिया जा रहा था ।वही विपक्षि समिति पद के प्रत्याशी विकास साह सहित सहयोगियों ने बताया कि प्रत्याशी ऑफिसर शर्मा कि पत्नी डीलर है वहीं डीलर के द्वारा नाथो शर्मा के पुत्र विजय शर्मा को चावल गेहूं दिया जा रहा था जो गरीब तबके के परिवार हैं।वहीं कई ग्रामीण रणबीर साह, उमेश सिंह, धीरज साह, गोरेलाल मंडल, अवधेश मंडल, अरविंद ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि वोट के लिए फ्री में चावल दिया जा रहा था।
जबकि ऑफिसर शर्मा क्षेत्र संख्या 15 से उम्मीदवार जो पंचायत समिति पद से चुनाव लड़ रहे हैं। वही समिति पद क्षेत्र संख्या 15 के प्रत्याशी ऑफिसर शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अपने पंचायत में चुनाव प्रचार प्रसार में व्यस्त रहता हूं। वही हमारे विपक्षी प्रत्याशी विकास साह हमारे घर पर गेहूं चावल के लिए एक महिला को भेज कर ब्लैकमेल किया और मुझे हमेशा विकास साह के सारे समर्थक मुझे बार-बार धमकी देता है। जब से मैं नामांकन का पर्चा दाखिल कर अपने पंचायत से चुनाव लड़ रहा हूं तो मुझे बैठाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं ।वही पचौत पंचायत के जनता के विश्वास के साथ समिति पद से क्षेत्र संख्या 15 से चुनाव मैदान में लड़ रहे हैं, वहीं विपक्षी विकास साह लोग हमें धमकी देता है मैं पड़े तो बताना चाहता हूं कि हमें सिर्फ विपक्षी विकास साह के सभी समर्थक नहीं हमेशा साजिश के तहत हमें फसाने की बात करता रहता है ।वहीं रात सुबह हो या शाम हमारी मार्ग में इंतजार करता रहता है जिससे मैं भयभीत रहता हूं। वही मेरा प्रचार प्रसार में कमी महसूस होता है। वही प्रेस माध्यम से बताया कि विपक्षी उम्मीदवार के द्वारा बार-बार परेशान कर प्रचार प्रसार में अवरोध पहुंचाता है जिस कारण दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को पत्रांक एक के तहत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया।