राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में बीते सोमवार को देर रात्रि मूसलाधार बारिश से खेतों में लगे धान की खरी फसल गिरने से बर्बाद हो गया है। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के हजारों एकड़ धान की फसल तेज आंधी और बारिश होने के कारण बर्बाद हो गया। वही किसान माथे पर हाथ रखकर रो रहे हैं। फसल को हुए नुकसान से किसानों के चेहरे मुरझा गए। मालूम हो कि धान की फसल को ही नुकसान का कृषि विभाग और राजस्व विभाग की टीम प्रखंड क्षेत्र में आकलन नहीं किए। वहीं बीते सोमवार को बारिश होने से सर्दी का मौसम प्रवेश कर गया, तेज हवा बहने से ठंड महसूस हो रही है। लेकिन किसानों का फसल बर्बाद हो जाने के कारण माथे पर हाथ रखकर रो रहे हैं। निचले इलाके में बारिश का पानी जमा हो गया है।
बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण राहगीरों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही नगर पंचायत बेलदौर में 4 से 5 वार्डो में बारिश का पानी करीब 1 माह से फंसा हुआ है, रात्रि में बारिश हो जाने के कारण बेलदौर पीरनगरा पथ के आर पार पानी बह रहा है। वही त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में अभी जनप्रतिनिधियों लोग चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। लेकिन बारिश हो जाने के कारण प्रचार करने में परेशानी भुगतना पड़ रहा है।
Leave a Reply