निशा सिंह रिपोर्ट (पश्चिम बंगाल)
पश्चिम बंगाल :- अपने जीवन यापन करने हेतु रोजमर्रा की काम करने हेतु बिहार से लाखों लोगों भारत के अलग अलग राज्यो में काम कर अपना गुजर बसर कर रहे हैं।
आज हम आपको बिहार राज्य पंचायत चुनाव से जुड़ी एक दिलचस्प बात बता रहे हैं।
जैसे कि आप जानते हैं कि बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है और तीन चरण में चुनाव शांति पूर्ण रूप से संपन्न भी हो गया है आठवें चरण का चुनाव अभी बाकी है लेकिन बिहार राज्य पंचायत चुनाव और (पश्चिम बंगाल) से किया कनेक्शन हैं तो हम आपको बता रहे हैं बिहार और बंगाल के बॉर्डर सते रहने के कारण बिहार के लोग अपनी जीवन यापन करने के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रह रहे हैं
बिहार के एक गांव सुल्तानपुर के मुखिया प्रिंस सिंह दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में अपने क्षेत्र के लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए 3 दिन के दौरे पर आए हुए हैं। गांव के लोगों से बातचीत के दौरान पता चला कि मुखिया 5 साल से अपने क्षेत्र में लोगों के लिए अच्छा काम करते आ रहे हैं। प्रिंस सिंह ने अपने क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को हर तरफ से सहायता प्रदान की है। साथ ही उन्होंने गरीब परिवार के कन्याओं की शादी में अपनी तरफ से काफी सहयोग भी किया है। सुल्तानपुर (मोहिउद्दीन नगर) का पंचायत चुनाव अंतिम चरण यानी 12 दिसंबर को होने वाला है। बता दें कि बिहार चुनाव 24 सितंबर से 12 दिसंबर के बीच 11 चरणों में संपन्न होंगे। अब देखना ये है कि बंगाल दौरे पर आए मुखिया प्रत्याशी को कितना कारगर साबित होता है।
Leave a Reply