Site icon Sabki Khabar

जिलाधिकारी जिला सह निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम सीलिंग केंद्र का निरीक्षण किया।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

जिलाधिकारी जिला सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष द्वारा बेलदौर प्रखंड मुख्यालय अवस्थित गांधी उच्च विद्यालय पहुंच कर ईवीएम सीलिंग केंद्र का निरीक्षण किया। वही उन्होंने ईवीएम सीलिंग कार्य की प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने ईवीएम वज्रगृह का भी निरीक्षण करते हुए अंकित स्थल पर संबंधित पंचायत एवं वार्ड का ईवीएम रखने का निर्देश दिया। इस दौरान पूरी प्रक्रिया का वीडियोग्राफी कराने का भी उन्होंने निर्देश दिया।

वही गांधी उच्च विद्यालय बेलदौर से ही पोलिंग पार्टी को मतदान हेतु डिस्पैच किया जाएगा, जिलाधिकारी ने डिस्पैच सेंटर पर आवश्यक सुविधाएं यथा टेंट-शामियाना, कुर्सी-टेबल, साइनेज एवं अन्य सुविधाओं के व्यवस्था कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार को दिए। वही जिलाधिकारी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद शफीक, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलदौर श्री सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version