बेलदौर पुलिस ने बीते रविवार को पूर्वाहन बेला में सकरोहर गांव पहुंच कर तीन अपराधी के घर पर ढोल नगारा के साथ इश्तिहार चिपकाया गया। जिसे न्यायालय ने तीनों अपराधी को फेरारी घोषित कर दिया जो फरार चल रहे हैं। मालूम हो कि सकरोहर गांव में बीते 6 मई 2021 को करीब 9 बजे रात्रि में संतोष सिंह को गांव के ही अपराधियों ने गोली मारकर मौत का नींद सुला दिया था। उक्त मामले में मृतक संतोष सिंह के पत्नी बबीता सम्राट ने अभिषेक कुमार उर्फ पम पम समेत अन्य व्यक्ति को अभियुक्त बनाया था। उक्त मामले में बेलदौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिषेक कुमार उर्फ पम पम एवं मनोज मंडल के पुत्र सोनू मंडल , इंदल मंडल के घर पर ढोल नगारा के साथ इश्तिहार चिपका दिया। वही इश्तिहार चिपकाने से अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि 2 सप्ताह पूर्व कुख्यात अपराधी रामू यादव के घरों पर पहुंचकर बेलदौर पुलिस ने जेसीबी मशीन से घर को तोड़ दिया।
मालूम हो कि बेलदौर पुलिस के कार्यशैली सेकरोहर गांव के ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है। वही ग्रामीण कहते हैं कि यदि इस तरह की कार्यवाही स्थानीय थाना अध्यक्ष करते रहेंगे तो अपराधियों का मनोबल टूटता रहेगा। लेकिन बेलदौर पुलिस का भी कहना है कि जब तक ग्रामीणों का सहयोग पुलिस को नहीं मिलेगी तब तक किसी भी कार्य को नहीं कर पाएंगे। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बीते रविवार को पूर्वाहन बेला में अभिषेक कुमार उर्फ पम पम एवं मनोज मंडल के 2 पुत्र सोनू कुमार, इंदल कुमार के घर पर पहुंचकर इश्तिहार चिपका दिया, जिसे न्यायालय ने फेरारी घोषित कर दिया।
Leave a Reply