राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन एवं ईकिसान भवन परिसर मे बनाये गये नामांकन काउंटर पर पर्चा दाखिल के पहले दिन से ही अभ्यर्थियों की भीड़ उमडने लगी ।गुरूवार को नामांकन के पहले दिन आईटी भवन मे बनाये गये अलग अलग हाल मे नामांकन टेबुल पर मुखिया पद के लिऐ दिघौन से राजो तांती ,तेलिहार से बिजय कुमार ,कुर्बन से संजय कुमार शर्मा एवं इनकी पत्नी लुसी कुमारी जबकि बेला नोवाद से निर्वतमान सरपंच शशि शर्मा की पत्नी रेखा देवी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल की ।वही पंचायत समिति पद के लिऐ इतमादी से मुनेश शर्मा ,पांडव पासवान ,चौढली क्षेत्र संख्या 21 से जहाना खातुन ,क्षेत्र संख्या 17 से मो अंसार ,क्षेत्र संख्या 18 से मो मंसुर व मो इब्राहिम ,डुमरी पंचायत के क्षेत्र संख्या बिजय कुमार ,सोनेलाल कुमार , मधु मस्तान सिंह एवं क्षेत्र संख्या 10 से मधुमस्तान सिंह की पत्नी नीलम देवी एवं ब्रह्मदेव पासवान की पत्नी चानो देवी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल की ।
जबकि वार्ड सदस्य पद के लिऐ 68 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा पंचायतवार बनाये गये नामांकन टेबुल पर दाखिल किया ।वही ईकिसान भवन परिसर मे सरपंच पद के लिऐ पचौत से किशोर साह की पत्नी संगीता देवी ,सकरोहर से संजय सिंह ,तेलिहार से विश्ववंधु सिंह एवं महिनाथनगर से ललित कुमार दुबे ने नामजदगी पर्चा दाखिल किया ।जबकि पंच पद के लिऐ कुल 25 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया ।वही नामांकन कार्य को शांति पूर्ण माहोल मे संपन्न कराने को लेकर करीब 100 कर्मी संसंधित काउंटर पर प्रतिनियुक्त थे ।इस संबंध मे प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनिल कुमार ने बताया कि आईटी भवन परिसर मे अभ्यर्थियों के समस्याओं के समिधान व नामाकंन पर्चा की जांच पडताल को लेकर हेल्प डेस्क बनाया गया है ,वही समीप ही प्रतिक्षालय मे समर्थक व प्रस्तावक के बैठने की व्यवस्था की गयी है ।जबकि आईटी भवन के प्रथम तल के पूर्वी हाल मे वार्ड सदस्य के पर्चा दाखिल के लिऐ दो दो पंचायत के लिऐ कुल आठ काउंटर पर कर्मी प्रतिनियुक्त है .वही दुसरे तल के हाल मे मुखिया पद के लिऐ नामांकन काउ़टर बनाये गये ,जबकि तीसरे तल पर पंचायत समिति पद के लिऐ नामांकन काउंटर बनाये गये है ।वही ईकिसान भवन मे सरपंच एवं पंच के लिऐ बनाये काउंटर पर नामांकन पर्चा दाखिल किया गया ।वही इन्होने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल मे नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के पांच ,सरपंच पद के चार ,पंचायत समिति पद के सात ,वार्ड सदस्य पद के 68 एवं पंच पद के 25 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया ।
इन्होंने बताया कि अगामी 6 अक्टूबर तक नामांकन की तिथि निर्धारित है जबकि आईटी भवन के नजारत मे एन आर भी नामांकन को लेकर काटी जा रही है ,नामांकन के पहले दिन भी करीब 80 अलग अलग पद के नामांकन को लेकर एन आर निर्गत की गयी ।वही नामांकन कार्य के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ,थानाध्यक्ष संतोष कुमार समेत पुलिस बल शांतिपूर्ण माहोल मे नामांकन कार्य के दौरान मुस्तैदी से जुटे हुऐ थे ।जबकि नामांकन कराकर लोटे अभ्यर्थियों को इनके समर्थक प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकलते फुल माला एवं रंग गुलाल लगाकर बधाई दे रहे थे ।इससे प्रखंड कार्यालय के आसपास उत्सवी माहौल नजर आ रहा था