आदर्श बेलदौर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति का बैठक।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से करने को लेकर बेलदौर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के निर्देश के आलोक में आदर्श थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर प्रशासन के स्तर पर जारी गाइडलाइन से सभी को अवगत कराते हुए दिशा निर्देश का अनुपालन करने का निर्देश दिया। वही जारी निर्देशों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मालूम हो कि आदर्श थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष एव सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। उक्त बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। वही बैठक में कोविंद 19 संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन के आलोक में दुर्गा पूजा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है।

उक्त बैठक में अंचला अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि पूजा पंडाल, मंडप निर्माण, तोरण द्वार, सार्वजनिक उद्धोषणा, विसर्जन और जुलूस आदि सरकार के दिए गए निर्देशानुसार होने है। आगे उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल के चारों तरफ सीसीटीवी का व्यवस्था की जाए, चोर उचक्के पर पैनी नजर रखें, शराब पियक्कड़ यदि मेला परिसर में शराब पीकर उत्पात मचा रहे हो इसकी सूचना मेला में तैनात मजिस्ट्रेट को दी जाए। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने स्तर से दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों को कहा कि मेला परिसर एवं कार्यक्रम स्थल पर भोलेंटियर बहाल की जाए, ताकि मेला को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा सके। मौके पर पीएसआई राजीव कुमार, चंदन कुमार, एसआई चितरंजन प्रसाद, जेपी सिंह, दुर्गा पूजा बेलदौर मेला कमेटी अध्यक्ष सुशील शर्मा, कोषा अध्यक्ष विपिन विहंगम, रंजन कुमार राज, निवर्तमान मुखिया सुनील शर्मा, शिव शंकर यादव, निवर्तमान सरपंच विनोद पासवान, कुलदीप सिंह, समाजसेवी ओमप्रकाश क्रांति, सेवा निर्मित दफादार मोहम्मद जियाउद्दीन समेत दर्जनों दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *