बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत के वार्ड नंबर 2 विष्णुपुर गांव से 301 कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई। उक्त कलश शोभायात्रा में करीब सौ मोटरसाइकिल दो दर्जन से अधिक घोड़ा एवं गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाला गया। मालूम हो कि वार्ड नंबर 2 बिशनपुर गांव के चंद्रहास सिंह के दरवाजे पर से कलश शोभायात्रा निकाली गई जो गांव का भ्रमण करके बिशनपुर होते हुए एनएच 107 माली चौक पहुंचे। जहां सीमावर्ती जिला सहरसा के मैना भगवती अस्थान का भ्रमण करते हुए मैना पुल अवस्थित पहुंचकर मंत्र उच्चारण के साथ काली कोशी में जल भरकर माली चौक होते हुए गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंच कर कलश शोभायात्रा विराम लिया। मालूम हो कि कलश शोभायात्रा में जय श्री राम जय श्री राम का नारा गुंजायमान हो रहा था। वही ग्रामीणों के द्वारा कलश शोभायात्रा में चल रहे कुमारी कन्याओं के लिए ठंडा जल, शरबत का व्यवस्था की गई थी। आयोजक कर्ता चंद्रहास सिंह ने बताया कि मेरे दरवाजे पर करीब 36 घंटा भगैत एवं 36 घंटा अष्टयाम किया जाएगा।
उक्त कलश शोभायात्रा में सुरेश सिंह, अंगद सिंह, विद्यानंद सिंह, पृथ्वी चंद्र सिंह, मनोज सिंह, कैलाश सिंह, कौशल सिंह, झलेंद्र कुमार यादव, राजेश कुमार ठाकुर समेत 4 दर्जन से अधिक ग्रामीण कलश शोभायात्रा में भाग ले रहे थे।