शराब लोड दो गाड़ी के साथ कारोबारी गिरफ्तार।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर पुलिस ने 760 बोतल विदेशी शराब के साथ  दो गाड़ी एवं शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि बीती रात्रि बुधवार को करीब 12:30 बजे बेलदौर पुलिस को सूचना मिली कि तीन डोभा एवं माली चौक के पीछे एक होटल है, उक्त होटल पर शराब माफिया शराब का खेप खपाने में सफल रहते हैं। उक्त होटल के पीछे बेलदौर पुलिस ने 760 बोतल करीब दो सौ लीटर किलियर ब्रांड का शराब बरामद किया है। मालूम हो कि शराब विक्रेता बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी गांव निवासी सिकंदर यादव के पुत्र पप्पू कुमार यादव को शराब के साथ गिरफ्तार किया। मालूम हो कि बेलदौर पुलिस एक क्रेटा गाड़ी से 4 कार्टून एवं एलपी गाड़ी पर लदे करीब 30 पैकेट चावल के आर शराब रखा हुआ था, गुप्त सूचना के आधार पर बेलदौर पुलिस ने उक्त स्थल पर से बरामद किया है। मालूम हो कि बेलदौर पुलिस उक्त मामले में चार व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज किया है। जिसमें कंजरी गांव निवासी सिकंदर यादव के पुत्र पप्पू कुमार यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

उक्त लड़का करीब 4 वर्षों से शराब बेचने का कार्य कर रहे थे और त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर शराब मंगाया जा रहा था जो बेलदौर पुलिस को गुप्त सूचना मिल गई। छापामारी दल में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, एसआई महानंद चौधरी समेत पुलिस बल मौजूद थे। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर शराब माफिया के द्वारा शराब मंगवाया गया था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर बरामद की गई है। उसमें शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उक्त मामले में चार व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें दो गाड़ी क्रेटा गाड़ी जिसका नंबर बीआर 09ए, जे,2393,एलपी गाड़ी नंबर बी आर 01 जी सी 3959 बरामद किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *