सोमवार को राष्ट्रीय कार्यक्रम फाइलेरिया उन्मूलन का उद्घाटन बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष रंजन झा ने आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 101 पर दवाई खिलाकर शुभारंभ किया। मौके पर बीएचएम नितेश अभिजात, बीसीएम मनजीत प्रसाद, केयर इंडिया के प्रखंड समन्वयक नवीन गुप्ता, प्रखंड प्रबंधक चंदन कुमार, जीडीएस राजेश कुमार, डाटा ऑपरेटर सौरव कुमार समेत आंगनवाड़ी केन्द्र सेविका एवं सहायिका मौजूद थी। मालूम हो कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम करीब 14 दिन तक प्रखंड क्षेत्र में लगातार चलेगा। मालूम हो कि उक्त कार्यक्रम मैं 2 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को उम्र के आधार पर दवाई खिलाया जा रहा है। इस संबंध में डॉक्टर सुभाष रंजन झा ने बताया कि प्रखंड के सभी गांवों और टोले में जाकर आशा कार्यकर्ता द्वारा डीईसी एवं एल्बेडाजोल की गोली गर्भवती महिला एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज, 2 वर्ष के उम्र के बच्चे को छोड़कर 2 वर्ष से ऊपर के सभी आयु वर्ग के लोगों को खिलाई जाएगी।
यह कार्यक्रम लगातार प्रखंड क्षेत्र में 14 दिनों तक चलेगा। वही फाइलेरिया बीमारी को रोकने के लिए बिहार सरकार के द्वारा साल में एक बार डीईसी एवं एल्बेडाजोल की गोली सभी को खिलाई जाती है। मालूम हो कि देश के कुल फाइलेरिया मरीजों का 25% मरीज बिहार में पाए जाते हैं। फाइलेरिया संक्रमित कूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। यदि घर के इर्द-गिर्द गंदगी के अंबार रहेगा तो फाइलेरिया मच्छर जन्म लेते हैं, जो छोटे-छोटे बच्चे एवं बूढ़े जवान को घात पहुंचाते हैं। जिस कारण 2 वर्ष से ऊपर के लोगो को दवाई खाना अति आवश्यक है।
Leave a Reply