पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक द्वारा जिले भर में मछली पालन को नवीनतम तकनीक से अवगत कराने हेतु 60 मत्स्य कृषकों के दल को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया । पूर्वी चंपारण जिले के मत्स्य पालक मछली उत्पादन के नये तकनीक सीखने के लिए मुख्यमंत्री भ्रमण दर्शन योजना अंतर्गत 2 दिनों के लिए मुजफ्फरपुर के बेनीबाद एवं दरभंगा जिले के बहेरी जो मत्स्य हैचरी के हब के नाम से प्रचलित है । जिला के मत्स्य कृषको को प्रशिक्षण हेतु भेजा गया । जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी कृषकों को संबोधित करते हुए बताया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को नवीनतम तकनीक से अवगत कराना है । ताकि जो वे अपने जल स्रोतों में लागू करते हुए लाभान्वित होंगे । इस योजना से मत्स्य क्षेत्र में उत्पादकता के साथ-साथ उत्पादन में भी वृद्धि होगी तथा रोजगार के नए अवसर मिलेंगे । योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कुल 15 बैच 30-30 किसानों में भ्रमण दर्शन योजना अंतर्गत मत्सियकी के विभिन्न अवयवों से किसानों को अवगत कराया जाना है । योजना अंतर्गत ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन प्राप्त हुए हैं ।