Site icon Sabki Khabar

हरिपुरघाट में नाव पलटने से एक व्यक्ति लापता, 8 ने तैरकर बचाई जान।

समस्तीपुर जिला के खानपुर हरिपुरघाट में बागमती नदी में नाव पलटने से एक व्यक्ति लापता हो गया है।वहीं वही 7 लोगों ने पानी तैरकर अपनी जान बचाई।नाव पर करीब 8 लोगों के सवार होने की सूचना है।घटना की जानकारी मिलते सीओ रंजन कुमार दिवाकर, बीडीओ गौरी कुमारी, एएसआई विजय यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुटे हैं।

बताया गया कि नदी में तीन साल पहले पूल टूटकर नदी में समा गया था।तब से आज तक लोगों को परेशानी हो रही है।लोगों ने आपसी श्रमदान से चचरी पूल बनाकर किसी तरह आवागम चालू रखा।लेकिन नदी में पानी का दवाब बढ़ने से चचरी पूल भी बह गया।लोगों ने घटना के बाद प्रशासन व विधायक, सांसद के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया।लोगों ने बताया कि विधायक, सांसद से पूल बनाने के नाम पर केवल आश्वासन मिला।लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई।ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में पूल टूटकर नदी में समा गया था।सीओ रंजन कुमार दिवाकर ने बताया कि एक व्यक्ति के डूबने की जानकारी मिली है।एसडीआरएफ की टीम के आने के बाद खोज की जाएगी।फिलहाल नाव परिचालन को बंद कराया जायेगा।

Exit mobile version