राहगीरों के साथ लूटपाट कर रहे अपराधियों को बेलदौर पुलिस ने धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को करीब 9 बजे बेलदौर पुलिस ने तिलाठी आलमनगर पथ के चन्नदह वासा के समीप चार युवक देसी कट्टा लहराते हुए राहगीरों को शिकार बना रहे थे। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार अपने लो लश्कर के साथ चन्नदह वासा के समीप पहुंचे, जहां लूटपाट कर रहे अपराधी को खदेड़ कर धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक उक्त युवक सहरसा जिले के बसनहीं थाना अंतर्गत बसनहीं गांव निवासी नागेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र संतोष कुमार को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। वही मधेपुरा जिला अंतर्गत मुरली थाना क्षेत्र के भर्रही गांव निवासी प्रभास यादव के पुत्र प्रशांत कुमार, चानो यादव के पुत्र मोलम यादव, सहरसा जिले के बसनहीं थाना अंतर्गत तमकुलहा गांव निवासी सत्यदेव प्रसाद यादव के पुत्र राहुल यादव के रूप में पहचान हुआ। मालूम हो कि चारों अपराधी पहले पीडब्ल्यूडी पथ बाबा फुलेश्वर नाथ चौक के समीप कई राहगीरों को अपना शिकार बनाया।
जिसमें 3 मोबाइल दो मोटरसाइकिल उक्त युवक के पास से बरामद हुआ। उक्त स्थल पर से घटना कर उक्त युवक तिलाठी आलमनगर पथ के चंदा स्थान के समीप लूटपाट करने पहुंच गए। इसी दौरान ग्रामीणों ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को सूचना दिया। वही सूचना पाते हि बेलदौर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ग्रामीण की सूचना पर उक्त स्थल पर पहुंचकर चारों युवक समेत एक लोडेड देशी कट्टा, 3 मोबाइल, दो मोटरसाइकिल बरामद किया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बीती रात्रि चार लूटपाट कर रहे अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त युवक के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 3 मोबाइल, दो मोटरसाइकिल बरामद किया। जिसे न्यायिक हिरासत भेज दिया।