Site icon Sabki Khabar

मंदिर परिसर में लगे वृक्षों को लोगों द्वारा काटे जाने को लेकर दर्जनो ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट ।

बेलदौर बाजार के दर्जनों ग्रामीणों जैसे गुरु प्रसाद शर्मा, ओमप्रकाश क्रांति, सुधांशु कुमार, सुरेश पंडित, चंदन कुमार वगैरह ने बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में आदि काल से लगे वृक्षों को चोरों के द्वारा काटे जाने पर कार्यवाही करने हेतु थाना अध्यक्ष के जनता दरबार में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि सिकंदरपुर गांव निवासी बालों सिंह के पुत्र राजदेव सिंह, शंकर सिंह के पुत्र मनोज सिंह एवं अरुण सिंह के पुत्र विकास सिंह ने गलत मंशा से बाबा फुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर से 4 हरे वृक्षों को काट कर नष्ट कर दिया। जिससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है। आवेदक की माने तो उन वृक्षों के पत्तों एवं छाल से कई गंभीर रोगों का इलाज होता है। इन वृक्षों की भरपाई करना मुश्किल होगा।

जबकि वृक्ष पुत्र से बढ़कर होता है। वही बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में करीब 5 दर्जन से अधिक हरा वृक्ष लगा हुआ है जो फलदार है। वही गर्मी के मौसम में राही मुसाफिर उक्त वृक्ष के समीप आराम फरमाते हैं। लेकिन उचक्के के द्वारा हरे वृक्ष काटना मुनासिब नहीं है।

Exit mobile version