Site icon Sabki Khabar

तीन घरों में चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम, एक धराया, लोगों ने जमकर की धुनाई।

समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के मधुटोल गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।हालांकि लोगों की नींद खुलने के बाद एक चोर को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़कर जमकर धुनाई कर दी, जबकि अन्य चोर मौका देख फरार हो गया।पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।बताया गया कि चोर जुगाड़ टेक्नोलॉजी के तहत चोरी करने पहुंचा था।पकड़े गए चोर के पास से एक तार काटने वाला पिलास, एक पेचकस व घड़ी बरामद की गई है।लोगों ने बताया कि चोर घर के पिछले दरवाजे को तोड़कर घर मे घुसा था।जिसके बाद घर मे रखे बक्शा के ताला को तोड़कर कीमती कपड़े, जेवर लेकर फरार हो गया।वहीं घर मे सोई एक लड़की के गले से मंगलसूत्र भी काट लिया।बारी-बारी से तीन घरों में इसी तरह घटना को अंजाम दिया।लेकिन तीसरे घर मे चोरी के दौरान आवाज होने पर घर के लोग जाग गए।

जिसके बाद एक चोर को पकड़ लिया।जहां चोर व गृह स्वामी के बीच काफी देर तक उठापटक होते रहा।इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई।जहां चोर को पकड़ कर पहले धुनाई कर दी, और फिर पुलिस को सौंप दिया।ग्रामीणों का आरोप है कि चोरी हुई सामान बरामद नहीं हुई है आशंका जताई जा रही है कि कुछ चोर बाहर होगा, जिसे चोरी हुईB सामान दे दिया होगा।लोगों ने बताया कि पिलास से पहले बिजली का तार काट दिया, बल्ब खोल दिया और अंधेरा होने के बाद घटना को अंजाम दिया गया है।पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ में जुटी है।वह कहां का है यह पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version