बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कुर्बन पंचायत अंतर्गत मलिया वासा गांव के ग्रामीणों को बांस के बने पुल के सहारे आवाजाही करना पड़ रहा है। मालूम हो कि उक्त गांव में करीब पांच सौ परिवार हैं। उक्त परिवारों को बांस के बने चचरी पुल के सहारा आवाजाही करना पड़ रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया कि मेरे गांव में जो भी स्थानीय जनप्रतिनिधि हो मेरे सड़क को एक बार भी घूम कर नहीं देखे, जिस कारण हम लोगों को बांस के बने चचरी पुल के सहारे आवाजाही करना पड़ रहा है। उक्त कटिंग के समीप प्राथमिक विद्यालय हैं, वहीं प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बाढ़ एवं बारिश का पानी फंसा हुआ है। जिस कारण बच्चे का भविष्य अंधकार में जा रहा है। मालूम हो कि उक्त गांव के ग्रामीण नागो ताती, प्रकाश ताती,विरन सादा, मिथलेश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि जब तक मेरे गांव का कटिंग जनप्रतिनिधि लोग नहीं भरेंगे तो अबकी बार त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि जब हमको बास के बने चचरी पुल के सहारा चलना ही पड़ता है, तो जनप्रतिनिधि हम लोगों से वोट मांगने क्यों आते हैं। वही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों की माने तो करीब 3 माह तक उक्त कटिंग स्थल पर पानी फंसा हुआ रहता है। जिस कारण छोटे-छोटे बच्चे को विद्यालय आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।