Site icon Sabki Khabar

समस्तीपुर पुलिस ने 8 कुख्यात अपराधियो को किया गिरफ्तार।

समस्तीपुर पुलिस ने कई बड़े मामलो का उद्भेदन किया है।  अपराधियो ने सुधा दूध के डिस्ट्रीब्यूटर सुनील कुमार राय और उनके चालक पप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसका खुलासा समस्तीपुर पुलिस ने कर दिया है। इसके अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभुपट्टी में गैस गोदाम पर लूट व गोलीबारी समेत कई मामलों का भी खुलासा हुआ है। जिसमें शामिल 8 कुख्यात अपराधियों को लूट के पैसे व हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन लुटेरों के द्वारा बिहार के अन्य जिलों में भी लूट और हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया गया है।अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो कट्टा, सात कारतूस, तीन बाइक, सुधा डिस्ट्रीब्यूटर से लूटे गए रुपयों में से 1 लाख 04 हजार रूपये, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एचपी गैस गोदाम से लूटे गए रूपयों में से 8 हजार 230 रूपया, 8 मोबाइल और तेघड़ा थाना क्षेत्र में लूटे गए एक सोने की चेन बरामद की है।

नगर थाना पर प्रेस को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि जिले में लगातार हो रही हत्या एवं लूट की घटनाओं के उद्भेदन तथा उसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था। समस्तीपुर जिला के टॉप-10 वाछित अपराधियों में शामिल कुख्यात राजा उर्फ मनीष सिंह अपने आधा दर्जन अपराधियों के साथ अपराध की योजना बनाते हुए एक पिस्टल, दो कट्टा, सात कारतूस के साथ नीरपुर स्थित उसके निर्माणाधीन मकान से उसकी गिरफ्तारी की गई। अपराधियों से जिला की एसआईटी टीम तथा डीआईयू टीम द्वारा गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर तथा तकनीकी आसूचना, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर विभिन्न जिलों से करीब 20 कांडों में उसकी संलिप्तता शामिल है।

Exit mobile version