Site icon Sabki Khabar

बाढ के पानी से फोरलेन सड़क निर्माण में लगी कंपनी का बेस कैंप डूबा।

समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकसिकंदर स्थित नून नदी का तटबंध टूटने के कारण प्रखंड क्षेत्र के चक पहाड़ चकसिकंदर, लडूआ, बसही गुनाई बसही भिंडी, सोंगर,सांरगपुर, दरवा सहित दर्जनों पंचायत,में बाढ़ का पानी घुस गया जिससे हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं, वही ताजपुर- बख्तियारपुर फोरलेन पर भी जबरदस्त जल जमाव देखा जा सकता है इससे बेस कैंप के अंदर लगभग 10 फीट पानी समा गया , एवं  निर्माण कार्य अवरुदृ हो गया है।

वही कर्मी बेसकैंप को छोड़कर कहीं ऊंचे स्थानों पर पलायन कर गए हैं, बता दे कि समूचे इलाका जलमग्न प्रतीत हो रहा है, स्थानीय लोगों ने बताया कि  महीनों से काम अवरुद्ध है, और लोगों का घर से निकलना मुश्किल बड़ा लोग जल कैदी बन गए हैं वहीं अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई सहायता ही नहीं मिल पाई है

Exit mobile version