Site icon Sabki Khabar

दो दिनों से बिजली गुल, उमस भरी गर्मी में लोग परेशान।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पिरनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण उमस भरी गर्मी में ग्रामीणों को जीना पड़ रहा है। मालूम हो कि बीते शनिवार को वार्ड नंबर नौ के ट्रांसफार्मर काफी लोड रहने के कारण जल गया। जिस कारण 2 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड नंबर 9 में लगे ट्रांसफार्मर करीब सौ केवी का है, उक्त ट्रांसफार्मर में करीब पांच सौ कंजूमर बिजली आपूर्ति ले रहे हैं। लेकिन 9 माह के दौरान पांच ट्रांसफार्मर लोड रहने के कारण जल चुका। वही ग्रामीणों की मांग है कि जब तक वार्ड नंबर 9 में करीब दौ सौ केवी का ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा तो हम लोगों को बिजली सो समय नहीं मिल सकती है। कारण यह है कि काफी लोड पड़ने के बाद एक सौ केवी का ट्रांसफार्मर जल जाता है।

वहीं ग्रामीण अशोक साह, मिथिलेश साह, राजीव साह, नीरज साह, उत्तम साह, नारद साह, अशोक चंद्रवंशी, घोलट यादव, अरुण यादव, राजेंद्र यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया मेरे वार्ड में 2 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। हम लोगों को बिजली विभाग से दो सौ केवी का ट्रांसफार्मर की मांग करते हैं, जब तक मेरे वार्ड में दो सौ केवी का ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा तो हम लोगों को बिजली को लेकर परेशानी हो सकती है।

Exit mobile version