Site icon Sabki Khabar

बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में निजी शिक्षक संस्थानों में बड़ी धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। वहीं शिक्षक दिवस के दिन छात्र-छात्राओं में सुबह से ही उमंग देखी गई। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न गैर सरकारी संस्थानों में शिक्षक दिवस के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आर्यभट्ट अध्ययन केंद्र में बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार ने किया। वही कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर शिक्षक विश्व जीत भारती, कृपया नंद यादव, विजय कुमार, अमित कुमार,पवन कुमार, वरीय पत्रकार मणि चंद परवाना समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थी। वही छात्रों द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाले। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमेश कुमार ने कहा कि डॉ एस राधाकृष्णन भारत के उद्दभट विद्वान थे।

वहीं भारत के महान दार्शनिक एवं समाज सुधारक थे, यह शिक्षक पद पर रहकर देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पद पर आसीन होकर देश की सेवा किए और अपने जन्मदिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा किया, तब से स्कूल कॉलेजों में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस संबंध में वरीय पत्रकार मनीचंद सिंह परवाना ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, और बच्चों को स्कूल में जाने और शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया था। इस पहलू में उनके योगदान ने शिक्षा को कई लोगों के लिए सुनो बनाया है और यही कारण है कि 5 सितंबर को उनकी जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

Exit mobile version