राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया गुरुवार को दोपहर मूसलाधार बारिश होने से बेलदौर बाजार पानी पानी हो गया है। वही बिहार सरकार के चलाए जा रहे महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय में से नल जल योजना, गली नली का पोल खोलते नजर आ रहा है। बताते चलें कि स्थानीय पंचायत के वार्ड नंबर 16, 18, 17 एवं 15 में बारिश का पानी जमा हो गया है, जो सरकर बदबू देने लगा है। वही जलीय जीव से छोटे-छोटे बच्चे को डर सता रहा है। वही बजरंगबली स्थान के समीप बारिश का पानी निकासी नहीं रहने के कारण फंसा हुआ है।
जबकि बिहार सरकार के द्वारा बेलदौर बाजार में दो दो नाली बनाया गया, लेकिन बिना साफ सफाई होने के कारण बेलदौर बाजार पानी पानी नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि बिहार सरकार के द्वारा महत्वकांक्षी योजना नली नाला का निर्माण धड़ल्ले से किया गया।
लेकिन नाली नाला हाथी का दांत साबित हो रहा है। वही विना साफ सफाई होने के कारण दोनों तरफ का नाला पूर्ण तरह से बंद है। यदि बारिश होने लगता है तो नाला से पानी बाहर निकल कर सड़क पर बहने लगता है जो पानी बदबू देता है।