राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
सोमवार को बेलदौर प्रखंड के कई जगहों पर जन्माष्टमी बड़ी धुम धाम से मनाया गया। वही तेलिहार पंचायत अंतर्गत शिव नगर में श्री श्री 108 राम जानकी सार्वजनिक ठाकुरबारी में नवयुवक संघ शिव नगर के द्वारा मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय बाहरी कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार के दोपहर 12 बजे से शाम के 4 बजे तक नवयुवक संघ शिव नगर के द्वारा शानदार झांकी निकाला गया जो शिव नगर गांव होते हुए, वैसी जलकर,कोहवा बासा होते हुए यज्ञ स्थल पर आया।
वहीं उक्त झांकी में शिव नगर नवयुवक संघ के द्वारा शानदार के राधा कृष्ण, सुदामा, गणेश जी, सहित शंकर भगवान,और द्वार पाल, भूत प्रेत जैसी कई रंग बिरंगी मुर्ती बनाकर झांकी निकाला गया जो दर्शक और भक्तों के लिए आकर्षक का केंद्र बना रहा।
उक्त कार्यक्रम में नवयुवक संघ शिवनगर चढ़बढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। वही जन्माष्टमी जन्मोत्सव एवं उक्त मेला को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है। प्रेम शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखने हेतु जन्माष्टमी पर्व को हिंदू बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं।
यहां सभी का मनोकामनाएं पूर्ण होती है। वहीं देर रात शानदार आर्केस्ट्रा का भी प्रोग्राम बाहर से आए हुए प्रतिष्ठित कलाकार एवं सम्मानित कलाकारों जैसे संतोष म्यूजिक आर्केस्ट्रा फतेहपुर, एवं जय मां लक्ष्मी आर्केस्ट्रा म्यूजिक ग्रुप सन्हौली,एवं सोनी जागरण ग्रुप समस्तीपुर के द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम में अपना-अपना कलाकारों के द्वारा शानदार कला का प्रस्तुत किया गया।