राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
कोरोना महामारी पर निजात दिलाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 21 जगहों पर वैक्सीनेशन का शिविर आयोजन की जाएगी। जिसको लेकर चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष रंजन झा ने अपने अधीनस्थ कर्मी को करीब 7:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
मालूम हो कि जिला प्रशासन ने स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी को शिविर लगाने का निर्देश दिया। मालूम हो कि कुल 21 जगह जो शिविर लगेगा उक्त शिविर में 525 भाईल खप्त होगी, उक्त शिविर में करीब 4650 व्यक्तियों को वैक्सीन लगेगा।
उक्त शिविर प्रखंड क्षेत्र के कुल 21 जगहों पर लगने जा रहा है। मालूम हो कि उक्त शिविर में 18 वर्ष से ऊपर वाले , 18 से 40 वर्षों तक के युवकों को एवं 45 वर्ष से ऊपर 70 वर्ष तक के बुजुर्गों को वैक्सीन दी जाएगी।