इन दिनों लगातार बारिश होने से प्रखंड मुख्यालय तथा प्रखंड क्षेत्र पानी पानी हो गया। वहीं कोसी एवं काली कोसी में जल वृद्धि होने से पानी नदी तटवर्ती इलाकों में फैल गया। इससे नदी तट वृत्तीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गया, ग्रामीण जान माल की सुरक्षा के लिए अपना स्थान बदल रहे हैं। वही कोसी नदी किनारे प्रखंड क्षेत्र के इतमादि पंचायत अंतर्गत पच्च भिग्गी गांव में प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर के समीप बाढ़ का पानी घिर गया है, और कटाव जारी है। ग्रामीण सूत्रों की मानें तो कोसी कटाव होने से एक-दो दिनों में प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर कोसी के भेंट चढ़ जाएंगे।
वही जमीन दारी बांध वरुण गांव समीप कोसी कटाव का मार झेल रहा है। यदि स्थानीय प्रशासन सोच समय अपना ध्यान आकृष्ट नहीं करेंगे तो आए दिन गांधीनगर के प्राथमिक विद्यालय कोसी के गर्भ में समा सकता है। वही बीरबास गांव के समीप कोसी कटाव हो रही है।