Site icon Sabki Khabar

पीएचसी प्रांगण में जलजमाव के कारण लोगों को हो रहा है परेशानी।

राजकमल  कुमार की रिपोर्ट।

लगातार बारिश होने से पीएचसी प्रांगण में जल जमा हो जाने के कारण पीएचसी कर्मी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि पीएचसी बेलदौर के ओटीपी कार्यालय के समीप बारिश का पानी जमा है। जहां प्रत्येक दिन दर्जनों ग्रामीण अपने इलाज के वास्ते पर्चा कटवाने के लिए उक्त स्थल पर पहुंचते हैं। जहां बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि पीएचसी बेलदौर के चारों तरफ गंदगी का अंबार बना हुआ है।

यदि बारिश हो जाती है तो गंदगी से बदबू देने लगता है। उक्त मामले में पीएचसी पदाधिकारी मौन बनें हुए हैं। रुक-रुक कर बारिश हो जाने से प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाके में पानी का जमाना बना हुआ है। वही बारिश हो जाने के कारण स्थानीय पंचायत के वार्ड नंबर 16, 18, 17 एवं 15 में बारिश पानी का हो गया है। बारिश का पानी सर गल जाने के कारण बदबू दे रहा है।

Exit mobile version