उपभोक्ताओं ने जनवितरण प्रणाली के विक्रेता पर राशन कम देने एवं पैसा अधिक लेने का लगाया आरोप।

खगड़िया से सुमलेश कुमार यादव की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड अंतर्गत बेला नोवाद पंचायत के मुराशी गांव के डिलर दरोगी राम पर उपभोक्ताओं ने राशन कम और रेट ज्यादा लेने का गंभीर आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक मुराशी गांव निवासी प्रकाश राम ने बताया कि राशन कार्ड पर उनके परिवार के नो परिवार सदस्यों का नाम है। लेकिन डिलर दरोगी राम के द्वारा उन परिवारों  को अभी तक आठ व्यक्ति के नाम पर ही राशन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनको 36 किलोग्राम गेहूं और 54 किलोग्राम चावल मिलना चाहिए था जहां डीलर के द्वारा उन्हें 45 किलो चावल और 35 किलो गेहूं दिया गया। जिसके एवज में उन्होंने उक्त डिलर को  160 रुपया दिए एवं किराशन तेल एक लिटर का 55 रुपया अलग से दिया हूं। वही पवन राम की पत्नी समतोला देवी के अनुसार डीलर के द्वारा 8 किलो राशन उन्हें कम दिया गया है पुछ ताछ करने पर डिलर उन्हें डांट फटकार कर भगा दिया। वहीं सरस्वती देवी के अनुसार उनका भी 2 किलो चावल काट लिया गया और रुपया भी ज्यादा डिलर ले रहे हैं। वही लाभुकों के अनुसार एक लीटर तेल 55 रुपया का दिया जा रहा है।

वहीं मनोज सिंह ने बताया की उन्हें 80 किलोग्राम राशन मिलना चाहिए लेकिन डिलर दरोगी राम हमें 75 किलोग्राम ही राशन दिए पुछने पर कहते हैं जाओ जहां जाना है हम इतना ही राशन देते हैं।वही एम ओ द्वारका प्रसाद शर्मा ने बताया की उन्हें भी उक्त डिलर दरोगी राम का शिकायत मिला है हम खुद जाकर मामले की जांच करेगें शिकायत सही पाए जाने पर उचित कार्यवाई की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *